भारतीय पर्यटक बहुतायत में ऑस्ट्रेलिया आते हैं : रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया आनेवाले पर्यटकों में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के नैसर्गिक सौंदर्य को देखने के लिए बहुतायत में भारतीय पर्यटक ऑस्ट्रेलिया आते हैं और इस साल जनवरी से अक्टूबर तक भारतीय क्षेत्र से 134,000 से ज्यादा पर्यटक यहां आ चुके हैं।ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अक्टूबर तक भारत से कुल 134,000 पर्यटक ऑस्ट्रेलिया आ चुके हैं। पिछले साल की तुलना में इस अवधि में यहां पर्यटन के लिए आने वाले लोगों की संख्या में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।ऑस्ट्रेलिया की ‘टूरिज्म फोरकास्ट कमेटी’ (पर्यटन पूर्वानुमान समिति) की साल की शुरुआत में जारी रिपोर्ट में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में 7.5 प्रतिशत से 7.6 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई गई थी।रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बाजार के अनुसार वर्ष 2012-13 में सबसे ज्यादा 15.9 फीसदी पर्यटक चीन से, मलेशिया से 13.9 प्रतिशत, सिंगापुर 12.5 प्रतिशत और भारत से 7.5 प्रतिशत पर्यटक आए।’ रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021-22 तक पर्यटकों की संख्या में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि होने और करीब 306,100 पर्यटकों के आने का अनुमान है। (भाषा)