बाल दिवस पर 'सैर-सपाटा' में गूंजेंगी किलकारियां
चिल्ड्रन टॉय ट्रेन में मनाएंगे चाचा नेहरू का जन्मदिन
भोपाल का पर्यटन स्थल 'सैर-सपाटा' इस बाल दिवस पर बच्चों की किलकारियों से गुलजार रहेगा। राजधानी के दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों के बच्चे 14 नवंबर को यहां पहुंचकर न सिर्फ बाल दिवस मनाएंगे, बल्कि भरपूर मौज-मस्ती भी करेंगे। इसके लिए अभी शहर के अनेक स्कूलों ने 'सैर-सपाटा' में बाल दिवस के आयोजन की अनुमति ले ली है। इधर स्कूलों एवं बच्चों की रूचि को देखते हुए 'सैर-सपाटा' में भी बच्चों के प्रवेश एवं उनके मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्रतिवर्ष स्कूलों में बाल दिवस बड़े उत्साह से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष बच्चों को मनोरंजन का नया ठिकाना मिल जाने से वह इस दिन को 'सैर-सपाटा' में मौजूद चिल्ड्रन टॉय ट्रेन में बैठकर मनाना चाहते हैं, इसलिए बच्चों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए शिक्षक भी इस दिन को बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए 'सैर-सपाटा' को प्राथमिकता दे रहे हैं। '
सैर-सपाटा' के संचालक अनिल कुरूप ने बताया कि यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बाल दिवस पर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों के बच्चों ने यहां आने की इच्छा जताई है, इसलिए उस दिन उनके प्रवेश एवं प्रबंध का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा बाल दिवस पर बच्चों के लिए यहां विशेष प्रबंध के लिए भी विचार किया जा रहा है।