गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. ताज़ा खबर
Written By भाषा

गोवा की मंडोवी नदी में लीजिए क्रूज नौकाओं का लुत्फ

गोवा
गोवा के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आकर्षण जुड़ा है। पणजी में मंडोवी नदी में पहली बार आलीशान क्रूज नौकाएं उतारी गई हैं।

गोवा आधारित कंपनी देसाई वॉयेजेज के प्रबंध निदेशक भार्गव देसाई ने कहा, ‘हालांकि, निजी भागीदारों के पास कई साल से खुद की क्रूज नौकाएं हैं, लेकिन हमने मध्यम वर्गीय परिवारों सहित आम पर्यटकों के लिए यह सेवा शुरू की है।’ कंपनी ने मंडोवी नदी में मोटर चालित नौकाएं उतारी हैं जो तटीय राज्य की एक बड़ी नदी है।

देसाई ने कहा, ‘यह अवधारणा गोवा के ऐसे दूसरे पक्षों को दिखाने की है जो तटों के रूप में नहीं हैं।’ पर्यटक अब नौका किराए पर ले सकते हैं और नदी का सफर कर सकते हैं जिसके किनारों पर कई गांव, गोवा के प्राचीन धरोहर स्थल तथा द्वीप हैं। (भाषा)