• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. ताज़ा खबर
  6. क्रिसमस पर उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़
Written By ND

क्रिसमस पर उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़

बड़े दिन की खुशियां एटीआर में मनाएंगे

क्रिसमस
ND

बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में बड़े दिन की खुशियां मनाने इस बार पर्यटकों की खासी भीड़ रहेगी। उत्साह व उमंग में किसी तरह की कमी न हो इसलिए पर्यटकों ने पहले से ही यहां के रेस्ट हाऊस बुक करा लिए हैं। 25 से लेकर 28 दिसंबर की तिथि में एक भी रेस्ट हाऊस खाली नहीं है।

25 दिसंबर को बड़ा दिन है। इस दिन क्रिसमस का पर्व है। इसके कारण अवकाश भी दिया गया है। इसका उपयोग हर कोई अपने- अपने तरीके से करना चाहते हैं। लोगों ने बड़े दिन की खुशियां मनाने के लिए पहले से प्लॉनिंग कर रखी है।

अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया भी भ्रमण स्थल के रूप में उपलब्धि हासिल कर चुका है। यही वजह है कि यहां पिछले साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। बुकिंग के आंकड़े की मानें, तो किसी भी रेस्ट हॉउस में 25 से लेकर 28 दिसंबर एक कमरे तक खाली नहीं है। पर्यटकों की इस भीड़ वन प्रबंधन भी खुश है।

ND
वे इस बात को लेकर अधिक प्रसन्न है कि यहां प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। कोलकाता के एक परिवार ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत दो रेंज के रेस्ट हाऊस की बुकिंग अलग- अलग तिथि में कराई है।

नए साल का मनेगा जश्न : टाइगर रिजर्व एरिया में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादात में पर्यटक पहुंचेंगे। रेस्ट हाऊस के आरक्षण के लिए अभी से वन विभाग में उनकी दस्तक शुरू हो गई। 31 दिसंबर की तिथि में अभी एक भी रेस्ट हाऊस आरक्षित नहीं है।

रेस्ट हॉउस बुकिंग की तिथि
अचानकमार 23 से 30 दिसंबर
छपरवा 25 से 27 दिसंबर
अतरिया 24 से 29 दिसंबर
लमनी 25 से 28 दिसंबर।