गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. ताज़ा खबर
Written By WD

एडलैब्स एंटरटेनमेंट का पहला थीम पार्क इमेजिका

एडलैब्स इमेजिका थीम पार्क
GS

आपाधापी और तनावभरी जिंदगी में मौज-मस्ती के पल हर किसी को तरोताजा कर देते हैं। ऐसी मस्ती और फन के लिए एडलैब्स ने नया मनोरंजन पार्क बनाया है।

GS

सोमवार को इस थीम एंटरटेनमेंट पार्क का उद्‍घाटन किया गया। इस पार्क में वह सबकुछ मौजूद है जो यहां आने वाले को तरोताजा कर देगा।

GS

यह थीम पार्क मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर स्थि‍त है। इस पार्क के बारे में कंपनी का कहना है कि यह पार्क इंडियन फैमिली के लिए एक पिकनिक स्पॉट तो होगा ही। बड़े-बड़े झूले बच्चों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

अगले पन्ने पर, रोमांच और फन साथ-सा


GS

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस पार्क को खोलने के पीछे यह मंशा है कि सस्ते में दर्शकों को बेहद मनोरंजन मिल सके।

GS

पार्क में मौजूद विभिन्न प्रकार के मनोरंजक जोन और वहां की एक्टिविटीज बच्चों को बहुत पसंद आएंगी

GS

यह पार्क 300 एकड़ क्षेत्र में स्थित है और इस पार्क के डेवलपमेंट में करीब 1,200 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट किया गया है।

आगे पढ़ें क्या है इस थीम पार्क की विशेषता...


GS

एडलैब्स एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष मनमोहन शेट्टी का कहना है कि इस थीम पार्क को बनाने की पीछे हमारा मकसद है कि महंगाई के इस दौर में भारतीय परिवारों के ‍लिए सस्ता और भरपूर मनोरंक पार्क हो।

GS

पार्क में भरपूर मनोरंजन के साथ पर्यावरण के बेहतरीन नजारे हैं। इसमें मेरीगोल्ड जैसे झूलों के साथ ही वोटिंग का भी मजा लिया जा सकता है। इस थीम पार्क में वॉटर गेम्स भी खेले जा सकते हैं।

GS

इस पार्क में मायावी फिल्मों की दुनिया भी बनाई गई है, जिसमें अलादीन जैसे किरदारों की फैंटेसी और जादू का मजा लिया जा सकता है।

आगइमेजिककरेगआपकइमेजि


GS

झूले बड़े और बच्चों दोनों को रोमांच से भर देंगे।

GS

इमेजिका आपकी फन और रोमांच की सोच को साकार करेगा।

GS

झूलों पर मस्ती के साथ रफ्तार और ऊंचाई का मजा।