• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Salman Khan, Big Boss Season 11, Contestents
Written By

क्या ये होंगे 'बिग बॉस सीज़न 11' के कंटेस्टेंट्स

सलमान खान
टीवी के सबसे बड़े रियेलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 11वें सीजन के साथ 1 अक्टोबर से छोटे परदे पर आने वाला है। शो को एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। इस बार की थीम पड़ोसी है और इसमें ट्विस्ट लाने के लिए सेलिब्रिटीज़ के साथ आमलोग भी पार्टिसिपेंट्स होंगे। लेकिन इनमें कौन-कौन शामिल है यह अब तक पता नहीं चला है। 
ट्विटर पर हाल ही में बिग बॉस ने दो लोगों के फोटो पोस्ट की है जो कि इसके कंटेस्टेंट हैं। जिसमें एक मेल और एक फीमेल है। इनके नाम नहीं बताए गए हैं लेकिन तस्वीरें देखकर पता लगता है कि फीमेल फोटो मशहूर टर्किश मॉडल हलीमा मतलूब की है। वहीं दूसरी तस्वीर कॉमेडी स्टार हर्ष बेनीवाल की हो सकती है। 
 
वैसे इससे पहले भी कई नाम सामने आए हैं जिनमें ढिंचाक पूजा, शिल्पा शिंदे, सना सईद जैसे नाम शामिल है। लेकिन खुलासा कुछ नहीं हुआ है। सस्पेंस अब भी बरकरार है और लोगों को शो के जल्द ही प्रसारित होने की उत्सुकता है। 
ये भी पढ़ें
नतालिया को दी गई पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड (फोटो)