बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Krishna Abhishek, The Kapil Sharma Show, Sunil Gropver, Comedy Company
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (14:38 IST)

कृष्णा अभिषेक के शो से जुड़ने से सुनील का इनकार... अब जुड़ेगा यह कॉमेडियन!

कृष्णा अभिषेक के शो से जुड़ने से सुनील का इनकार... अब जुड़ेगा यह कॉमेडियन! - Krishna Abhishek, The Kapil Sharma Show, Sunil Gropver, Comedy Company
कपिल शर्मा के शो को लेकर उठे विवाद और शो की गिरती लोकप्रियता के कारण सोनी टीवी ने एक नया शो 'कॉमेडी कंपनी' प्लान कर लिया है। इस शो में कपिल के प्रतिद्वंद्वी कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे। 
 
कृष्णा में इतना दम नहीं है कि अकेले के दम पर वे शो खींच सकें, लिहाजा सुनील ग्रोवर को इस शो से जोड़ने की कोशिश की गई। उम्मीद थी कि कपिल से नाराज चल रहे सुनील इस शो के लिए हां कह देंगे, लेकिन सुनील ने इनकार कर दिया है। 
 
सूत्रों के अनुसार सुनील के ना कहने पर अब सुदेश लाहिरी को जोड़ा जा रहा है। सुदेश और कृष्णा के बीच बेहद अच्छी ट्यूनिंग है। कुछ शो वे साथ कर चुके हैं। दर्शकों को भी उनकी जोड़ी अच्‍छी लगती है, लिहाजा सुदेश और कृष्णा की जोड़ी को लेकर यह शो प्लान किया जा रहा है। 
 
शो में अली असगर भी नजर आ सकते हैं। वे भी कपिल से नाराज चल रहे हैं। कुछ नए चेहरों को भी अवसर दिया जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
देखिए मुबारकां का नया पोस्टर... इलियाना और अथिया भी आईं नजर