देखिए मुबारकां का नया पोस्टर... इलियाना और अथिया भी आईं नजर
अनीस बज्मी की नई फिल्म 'मुबारकां' का नया पोस्टर जारी हुआ है। अब तक अनिल कपूर और अर्जुन कपूर ही पोस्टर्स पर नजर आ रहे थे, लेकिन अब फिल्म की हीरोइन इलियाना डीक्रूज़ और अथिया शेट्टी भी नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में फिल्म के सारे प्रमुख कलाकार नजर आ रहे हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। अर्जुन कपूर की फिल्म में दोहरी भूमिका है। यह फिल्म बॉलीवुड मसालों से भरपूर नजर आ रही है।