• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kavita Kaushik, Nawab Shah, Ronnit Biswas, TV
Written By

कविता कौशिक को फिर हुआ प्रेमरोग

कविता कौशिक को फिर हुआ प्रेमरोग - Kavita Kaushik, Nawab Shah, Ronnit Biswas, TV
छोटे परदे की मशहूर अदाकारा कविता कौशिक को फिर प्रेम रोग हो गया है। कहा जा रहा है रोनित बिस्वास ने उनकी लाइफ में एंट्री ली है। वे मैंगोरेंज प्रोडक्शन्स के ब्रैंड डायरेक्टर और हेड ऑफ इवेंन्ट्‍स हैं। 
कविता और रोनित की दोस्ती काफी पुरानी है। धीरे-धीरे वे नजदीक आ गए। अब तो वे एक-दूसरे के पारिवारिक कार्यक्रमों में भी शामिल होने लगे हैं। 
 
गौरतलब है कि इसके पहले कविता टीवी एक्टर नवाब शाह से शादी करना चाहती थी। चूंकि दोनों के धर्म अलग हैं इसलिए कविता के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं हुए। कविता और नवाब शादी कर किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते थे, लिहाजा दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया। 
ये भी पढ़ें
'फाइव' के लिए अक्षय कुमार ने रखी शर्त