गुरुवार, 7 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. kavi kumar azad funeral
Written By

कवि कुमार आज़ाद का शव देख खुद को संभाल नहीं सके माता-पिता, डॉ. हाथी की शवयात्रा में ये सब हुए शामिल

कवि कुमार आज़ाद
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बेहतरीन एक्टर कवि कुमार आजाद उर्फ डॉ. हाथी का 9 जुलाई को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। इससे पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। शो के कलाकारों के अलावा टीवी जगत के कई जाने माने लोग इस खबर से दुखी हुए और उनके अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे। 
 
मंगलवार 10 जुलाई को कुमार आज़ाद का अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अंतिम संस्कार का समय सुबह 11.30 बजे था लेकिन मंबई में बारिश की वजह से इसमें देरी हो गई। लोग कवि कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर तो पहुंच गए थे लेकिन तेज बारिश के कारण उनके शरीर को लाने में देरी हो गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार मीरा रोड स्थित श्मशान घाट पर हुआ। 
 
अचानक हुए इस निधन से परिवार बहुत सदमे में है। कुमार के माता-पिता उनके निधन के समय मुंबई में मौजुद नहीं थे। मुंबई पहुंचकर जैसे ही उन्होंने अपने बेटे का शव देखा वे बिलखकर रो पड़े। परिवार के अलावा कवि कुमार के शो के कलाकार दिलीप जोशी, शैलेष लोढा, अंबिका रंजनकर, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, भव्य गांधी, निधि भानुशादील, सोनालिका जोशी और डायरेक्टर असित भी शामिल हुए थे। 
ये भी पढ़ें
मस्त चुटकुला : बेचारा दोस्त, भारी बारिश में किसके साथ फंस गया!