सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Krushna Abhishek, Biopic
Written By

कपिल शर्मा पर बनेगी बॉयोपिक, कृष्णा अभिषेक निभाएंगे कपिल का किरदार?

कपिल शर्मा
बॉलीवुड में बॉयोपिक काफी पसंद की जा रही है। हाल ही में रिलीज हुई संजू भी संजय दत्त के जीवन पर आधारित है और‍ फिल्म ने शानदार कामयाबी हासिल की है। भेड़चाल के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड में अब धड़ल्ले से बॉयोपिक बनने वाली हैं। 
 
एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा पर भी बॉयोपिक बनाने की योजना बनाई जा रही है। अगले सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' के निर्देशक विनोद तिवारी कपिल शर्मा पर फिल्म बनाना चाहते हैं। संजू देख उन्हें यह प्रेरणा मिली है। 
 
विनोद का कहना है कि संजू को देख मुझे लगा कि कपिल पर भी बॉयोपिक बनना चाहिए। उनकी कहानी भी बताए जाने योग्य है। कुछ निर्माता भी इस फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार हैं। 
 
कपिल का रोल कौन निभाएगा? यह अहम सवाल है। इस पर विनोद का कहना है कि कपिल चाहें तो वे खुद यह किरदार निभा सकते हैं। यदि वे मना करते हं तो मैं कृष्णा अभिषेक को लेना चाहूंगा। उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और वे कपिल के किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे। 
ये भी पढ़ें
धोनी की बर्थडे पार्टी में अनुष्का का उतरा चेहरा देख लोगों ने पूछा इनको क्या हो गया?