बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonali bendre shared her video and pictures
Written By

हेयरकट की वजह से इमोशनल हो रही हैं सोनाली बेंद्रे, वीडियो की शेयर

हेयरकट की वजह से इमोशनल हो रही हैं सोनाली बेंद्रे, वीडियो की शेयर - sonali bendre shared her video and pictures
बॉलीवुड में एक्टर्स जितना अपनी एक्टिंग स्किल्स से सभी को अपना दीवाना बनाते हैं, लोग उतना ही उनके फैन बनते जाते हैं। कुछ समय पहले इरफान खान ने अपनी बीमारी के बारे में सभी को रुबरु करवाया था। अब हाल ही में सुंदर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हाई ग्रेड कैंसर होने की जानकारी अपने फैंस को दी। इससे उनके फैंस बेहद उदास हैं। 
 
फैंस सोनाली क जल्द ही ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। सोनाली भी इस बीमारी को शेयर करते हुए बहुत दुखी थीं लेकिन वे हिम्मत के साथ काम ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए जिसे देखकर उनके फैंस भी भावुक हो रहे हैं। 
 
सोनाली ने अपनी बीमारी के चलते अपने सुंदर बाल कटवा लिए। उनके द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट में वे एक सैलून में हेयर कट करवा रही हैं। इससे सोनाली इमोशनल भी हैं और नई हेयरकट के बाद समझ नहीं पा रहीं कि कैसे रिएक्ट करें। फोटोज़ में उनके साथ पति गोल्डी बहल भी हैं। वहीं वीडियो भी बहुत प्यारी है। 
 
 
इस नए लुक में भी सोनाली बहुत हूबसूरत नज़र आ रही हैं। हालांकि उनकी वो चुलबुली सी हंसी थोड़ी गायब है लेकिन उनका चार्म वैसा ही है। सोनाली ने इस पोस्ट पर लंबा कैप्शन लिखते हुए कहा कि मेरे पसंदीदा लेखक इसाबेल एलेंडे कहते हैं कि जब तक हम अपने अंदर छिपी हुई ताकत को बाहर नहीं लाते, तब तक हमें भी यह पता नहीं होता कि हम कितने स्ट्रॉन्ग हैं। किसी दुर्घटना, जंग और जरूरत के समय इंसान अद्भुत काम करता है। जिंदगी जीने और उसे नया अंदाज देने की मानवीय क्षमता भी अकल्पनीय है। 
 
सोनाली ने आगे लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मिल रहे प्यार से मैं अभिभूत हूं और मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने कैंसर से जूझने की अपनी या अपने करीबियों की कहानियां मुझसे शेयर कीं। आप सभी की कहानियों ने मुझे और ज्यादा ताकत और साहस दिया है और साथ ही यह यकीन दिलवाया है कि मैं अकेली नहीं हूं।