गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunil Dutt, Paresh Rawal, Sanju
Written By

अपनी मृत्यु के कुछ घंटों पूर्व सुनील दत्त ने लिखा था परेश रावल को यह लेटर

अपनी मृत्यु के कुछ घंटों पूर्व सुनील दत्त ने लिखा था परेश रावल को यह लेटर - Sunil Dutt, Paresh Rawal, Sanju
13 वर्ष पूर्व नेता एवं अभिनेता सुनील दत्त का 25 मई 2005 को निधन हुआ था। अपने निधन के पूर्व उन्होंने एक पत्र परेश रावल को लिखा था। परेश रावल का जन्मदिन 30 मई को था और सुनील ने न जाने क्यों उन्हें पांच दिन पहले ही खत लिख दिया था जिसमें जन्मदिन की बधाई दी थी। 
 
उस समय न सुनील दत्त जानते थे और न ही परेश रावल कि एक दिन सुनील दत्त की भूमिका परेश रावल निभाएंगे। हाल ही में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म 'संजू' में परेश रावल ने सुनील दत्त की भूमिका अदा की है। 


 
पहले यह रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था, लेकिन आमिर उस समय 'दंगल' कर रहे थे और दो फिल्मों में बूढ़े व्यक्ति का किरदार नहीं निभाना चाहते थे। आखिरकार यह रोल ऑफर हुआ परेश रावल को उन्होंने बेहतरीन अभिनय फिल्म में किया है। सुनील दत्त की गंभीरता और साफ-सुथरा व्यक्तित्व परेश के अभिनय में झलकता है। 
 
हाल ही में परेश रावल ने यह खत शेयर किया है जिसे उन्होंने संभाल कर वर्षों से रखा है।  
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' से जुड़ा दक्षिण भारत का यह स्टार