मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Krrish 4, Hrithik Roshan, Release Date
Written By

कृष 4 की रिलीज डेट आगे बढ़ी, 2020 क्रिसमस पर नहीं हो पाएगी रिलीज!

कृष 4 की रिलीज डेट आगे बढ़ी, 2020 क्रिसमस पर नहीं हो पाएगी रिलीज! - Krrish 4, Hrithik Roshan, Release Date
राकेश रोशन ने महीनों पहले कह दिया था कि वे 2020 के क्रिसमस पर अपनी फिल्म 'कृष' रिलीज करेंगे। इतनी जल्दी रिलीज डेट अनाउंस करने के पीछे मंशा यह थी कि कोई भी निर्माता अपनी फिल्म क्रिसमस 2020 पर लेकर न आएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और राकेश की बात अनसुनी कर दी। 
 
प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी के जरिये आज के यूथ की नब्ज पकड़ने वाले लव रंजन को अपनी अगली फिल्म में बड़े सितारों को निर्देशित करने का मौका मिला है। वे रणबीर कपूर और अजय देवगन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं और उन्होंने भी कह दिया है कि उनकी फिल्म क्रिसमस 2020 पर आएगी। यानी कि वे रितिक के साथ पंजा लड़ाने के लिए तैयार हैं। 
 
वैसे बॉलीवुड के खबरचियों का इस बारे में कहना है कि लव रंजन ने सब कुछ देख समझ कर ही किया है। उन्हें खबर लगी है कि कृष 4 के क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने की कोई संभावना नहीं है। अभी तो फिल्म की स्क्रिप्ट ही फाइनल नहीं हुई है। 2019 के पहले चार महीनों तक इसकी शूटिंग शुरू होने की संभावना नहीं है। इस फिल्म में तकनीक का खासा उपयोग है इसलिए खूब वक्त लगेगा। 
 
इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम। अब कृष जैसी फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन में कितना समय लगता है यह सभी को पता है। अक्षय कुमार और रजनीकांत की '2.0' ही ले लो। 2017 में रिलीज होने वाली थी और अब शायद 2019 में ही रिलीज हो। वीएफएक्स में खूब समय लग रहा है। लिहाजा कृष 4 के भी क्रिसमस 2020 में रिलीज होने की संभावना फिलहाल तो नजर नहीं आती है। 
 
हां, सब कुछ प्लानिंग से हुआ तो संभव हो सकता है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल के बर्थडे पर रिलीज होगी 'भैयाजी सुपरहिट', देखिए नया पोस्टर