गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanju, Box Office, 2nd weekend
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जुलाई 2018 (15:08 IST)

कैसा रहा संजू का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड

कैसा रहा संजू का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड - Sanju, Box Office, 2nd weekend
रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार व्यवसाय कर रही है और दूसरे वीकेंड में भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने शुक्रवार 12.90 करोड़ रुपये, शनिवार 22.02 करोड़ रुपये और रविवार 28.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दस दिनों में यह फिल्म 265.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से कर चुकी है और तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 202.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
 
संजू ने 50 करोड़ दो दिन में, 100 करोड़ 3 दिन में, 150 करोड़ रुपये 5 दिन में, 200 करोड़ 7 और 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा 10 दिनों में पार किया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेजी से फिल्म भाग रही है। 
 
दस दिनों के अंदर ही संजू हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म की लिस्ट में 9वें नंबर आ गई है और बहुत जल्दी ही इस लिस्ट में ऊपर आ जाएगी। यह लिस्ट आज की तारीख के अनुसार निम्न है: 
1) बाहुबली 2
2) दंगल
3) पीके
4) टाइगर जिंदा है
5) बजरंगी भाईजान
6) पद्मावत
7) सुल्तान
8) धूम 3
9) संजू 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म को किया मना, आखिर क्या थी ऐसी वजह?