बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jahnvi Kapoor, Sridevi, Dhadak
Written By

मुझे इससे डरने की जरूरत नहीं है: जाह्नवी कपूर

मुझे इससे डरने की जरूरत नहीं है: जाह्नवी कपूर - Jahnvi Kapoor, Sridevi, Dhadak
फिल्म ‘धड़क’से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह अपनी मां एवं अभिनेत्री श्रीदेवी की तरह ही लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं। श्रीदेवी फरवरी में दुबई के एक होटल में मृत पाई गई थीं। 
 
मां के निधन के कुछ महीने बाद ही अपने फिल्मी करियर का आगाज कर रहीं जाह्नवी ने कहा , ‘‘मुझे उनकी विरासत का अंदाजा है लेकिन मुझे नहीं लगता की इससे डरने की जरूरत है। मेरा मानना है कि मां को लोगों से बेहद प्यार, सराहना मिली। मैं इसको लेकर काफी कृतज्ञता महसूस करती हूं। मैं उनकी तरह ही लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती हूं।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी। मैं दर्शकों के प्रति एक जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मैं उन्हें खुश करना चाहती हूं। उन्होंने मेरी मां को बहुत कुछ दिया और मैं मां ने उन्हें बहुत कुछ दिया। मैं भी यही हासिल करना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं मैं कर पाऊंगी।’’ 
 
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क’ में इशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। यह मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक है। 
 
फिल्म 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।(भाषा)