बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Karan Vahi, Dubai, New Year Celebration, TV
Written By

करण वाही ने पहली बार दुबई में नए साल का मनाया जश्न

करण वाही
नए साल का जश्न खत्म ही नहीं हो रहा है। बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ से लेकर टेलीविज़न सेलीब्रिटीज़ तक हर कोई अपने नए साल के जश्न के पिक्चर्स पोस्ट कर रहा है। टीवी एक्टर करण वाही ने भी पहली बार दुबई में नया साल मनाया। इसमें खास यह था कि करण अपने माता-पिता अरुण वाही और वीना वाही के साथ वहां गए थे। 
 
करण ने कहा कि मैं कई बार दुबई गया हूं लेकिन नए साल के लिए पहली बार गया। नए साल के रिजोल्यूशन के बारे में पूछने पर करण ने कहा मैं अब रिजोल्यूशन नहीं लेता। मैं बस उम्मीद करता हुं कि मैं बहुत मेहनत से अपना काम करूं और हर चीज का आनंद उठाऊं। कुछ सालों पहले मैंने यह रिजोल्यूशन लिया था जो अब तक बरकरार है। 
 
जहां हर कोई अपने प्यार या दोस्तों के साथ पार्टी मनाने में व्यस्त है वहीं करण अपने माता-पिता को अपना वक़्त दे रहे थे और उनके साथ एंजॉय कर रहे थे। हैंडसम करण मल्टी-टास्कर हैं। वे वेब-सीरिज़ सीक्रेड गेम्स में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे टीवी रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात और इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार में नज़र आएंगे। 
ये भी पढ़ें
रश्मि देसाई ने ऐसे मनाया नया साल