सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Zinda Hai, Baahubali 2, Salman Khan, Box Office
Written By

कई तोड़े लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूटा टाइगर का पसीना

कई तोड़े लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूटा टाइगर का पसीना - Tiger Zinda Hai, Baahubali 2, Salman Khan, Box Office
बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया कि खान्स-कुमार-रोशन अपने आपको बौना महसूस करने लगे। तीन सौ करोड़ पर इतराने वाले इन स्टार्स ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कोई ऐसा चेहरा उनसे आगे निकल जाएगा जिसे वे ज्यादा जानते भी नहीं होंगे। 
 
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड बॉलीवुड के स्टार्स की आंखों की किरकिरी बन गया है। सलमान खान ने भी कहीं ना कहीं सोचा था कि 'टाइगर जिंदा है' की सफलता के रथ पर सवार होकर वे इस रिकॉर्ड को तोड़ दे, लेकिन समझ में आ गया कि यह तो हिमालय जैसा ऊंचा पहाड़ है जिसे पार पाना आने वाले वर्षों में बहुत मुश्किल है। 
 
'टाइगर जिंदा है' 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, लेकिन 511 करोड़ का आंकड़ा पार करना नामुमकिन है। टाइगर जिंदा है कि बिजनेस साढ़े तीन सौ करोड़ तक भी जाता है तो भी सलमान की यह फिल्म 161 करोड़ रुपये पीछे रह जाएगी। यह बहत बड़ा नंबर है। 
 
इस साल जो भी फिल्म रिलीज हो रही हैं उनमें से सिर्फ 2.0 से उम्मीद है कि यह फिल्म 'बाहुबली 2' से आगे निकल सकती है। हालांकि इसमें दक्षिण के महानायक रजनीकांत हीरो हैं। मजा तो तब आए जब बॉलीवुड के ये स्टार्स बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़े। 
 
फिलहाल तो ये स्टार्स उस तरफ देखना पसंद भी नहीं कर रहे हैं। तभी तो सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बाहुबली की तो बात ही अलग है। उससे आगे निकलने की सोचना भी नहीं चाहिए। 
ये भी पढ़ें
आमिर 2 और सलमान 3 : सल्लू निकले आगे