गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sholay, Amitabh Bachchan, Ramesh Sippy, Dharmendra, Photo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (12:48 IST)

सामने आया 'शोले' के सेट से एक शानदार फोटो

सामने आया 'शोले' के सेट से एक शानदार फोटो - Sholay, Amitabh Bachchan, Ramesh Sippy, Dharmendra, Photo
'शोले' को प्रदर्शित हुए 43 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी भी कई कारणों से यह फिल्म चर्चा में बनी रहती है। टीवी पर यह फिल्म जब भी दिखाई जाती है, अच्छी-खासी टीआरपी बटोरती है। 
 
अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। 
 
रमेश सिप्पी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जो 'शोले' के सेट पर लिया गया है। फोटो में रमेश सिप्पी, अमिताभ और धर्मेन्द्र नजर आ रहे हैं। 
 
धर्मेन्द्र और अमिताभ के हाथों में कागज है। शायद वे संवाद और सीन को पढ़ कर समझ रहे हैं। सिप्पी ने फोटो का कैप्शन दिया है कि मैंने इन दोनों को दिमाग की खुराक दी है। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस के घर से बाहर निकलेंगे ये चार कंटेस्टेंट्स