गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Tiger Shroff, Ranbir Kapoor, Baaghi2, Release Date
Written By

अक्षय से घबराकर पीछे हटे, अब रणबीर कपूर से टकराएंगे टाइगर श्रॉफ

अक्षय से घबराकर पीछे हटे, अब रणबीर कपूर से टकराएंगे टाइगर श्रॉफ - Akshay Kumar, Tiger Shroff, Ranbir Kapoor, Baaghi2, Release Date
बागी 2 की रिलीज डेट महीनों पहले घोषित कर दी गई थी। 27 अप्रैल 2018 को फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन जैसे ही 2.0 वालों ने इस दिन अपनी फिल्म रिलीज करने की बात कही, 'बागी 2' के निर्माताओं की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। 
 
एक तो 2.0 वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म। ऊपर से रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे। बागी 2 के टाइगर श्रॉफ इनसे टकराने की हिम्मत कैसे जुटाते। लिहाजा फिल्म अब एक महीना पहले रिलीज होगी। 
 
बागी 2 के निर्माताओं ने कहा है कि अब उनकी फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी है जो ऑफ द रील भी धूम मचाती रहती है।
 
30 मार्च को ही संजय दत्त पर आधारित फिल्म 'संजू' आ सकती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। रणबीर कपूर का मार्केट फिलहाल ठंडा है लिहाजा टाइगर ने रणबीर से टकराने की हिम्मत जुटा ली है। 
ये भी पढ़ें
सामने आया 'शोले' के सेट से एक शानदार फोटो