• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show
Written By

कपिल शर्मा की सफलता से जलने वाले उड़ा रहे हैं अफवाह

कपिल शर्मा की सफलता से जलने वाले उड़ा रहे हैं अफवाह - Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show
सोनी टीवी और कपिल शर्मा दोनों ने पुष्टि कर दी है कि वे ब्रेक ले रहे हैं और जल्द ही नए तथा पावरफुल सीज़न के साथ वापस आने वाले हैं, लेकिन अब भी अफवाहों का दौर खत्म नहीं हुआ है। कपिल को लेकर अब भी लोगों का कहना यही है कि उनसे स्टारडम सम्भल नहीं रहा है और वे बीमारी के बहाने शो को निरस्त किए जा रहे हैं। 
 
कपिल शर्मा ने इस बारे में अब चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यहां बहुत ज़्यादा नेगेटिविटी है। आमतौर पर मीडिया से बात करने से बचता हुं इसी वजह से लोग मेरे बारे में गलत बातें फैलाते रहते हैं क्योंकि मैं रीएक्ट नहीं करता। मैं पिछले 10 सालों से इस इंडस्ट्री में हुं। मैंने कॉमेडी सर्कस के 6 सीज़न जीते है, तो मैं अचानक मेरे स्टारडम का गलत फायदा क्यों उठाऊंगा? मैं आज जो कुछ भी हूं वह मेरी कड़ी मेहनत के कारण हूं। क्या मैं बेवकुफ हूं जो 5 शूट्स कैंसल करके सुपरस्टार्स को इंतजार करवाऊंगा? मेरे साथ काम करने वाले लोगों से पुछिए कि क्या मैंने ऐसा कभी किया है? कुछ लोग दूसरों के सुख से खुश नहीं होते हैं इस वजह से इस तरह की अफवाह उड़ाने लगते हैं। जो लोग कह रहे हैं कि मैं अपना स्टारडम संभाल नहीं पा रहा हूं वे लोग मेरी सफलता नहीं देख सकते हैं।
 
इस करारे जवाब के बाद शायद अब लोग चुप हो जाए। कपिल को वाकई कई अफवाहों का सामना करना पड़ा है। 
ये भी पढ़ें
बॉबी डार्लिंग ने पति पर मारपीट और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया