मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bobby Darling, Ramnik Sharma
Written By

बॉबी डार्लिंग ने पति पर मारपीट और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया

बॉबी डार्लिंग ने पति पर मारपीट और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया - Bobby Darling, Ramnik Sharma
बॉबी डार्लिंग याद है आपको। कुछ फिल्मों में भी नजर आईं और बिग बॉस शो में भी हिस्सा लिया था। डेढ़ साल पहले उन्होंने रमणीक शर्मा से शादी कर ली। अब विवाद होने लगे हैं। बॉबी के अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स का केस दर्ज कराया है। बॉबी ने आरोप लगाया है कि रमणीक ने उनका पैसा छीन लिया है और मारपीट भी करते हैं। 
 
एक अखबार से बात करते हुए बॉबी ने कहा कि रमणीक ने शादी के बाद उनके पैसों से गाड़ी ली। फ्लैट में भी पार्टनर बन गए। बिल्डिंग के गार्ड को पैसा देकर बॉबी पर निगाह रखने के लिए कहा। साथ ही आरोप लगाया कि मेरे कई पुरुषों से संबंध है।
 
दूसरी ओर रमणीक ने बॉबी के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि मैंने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर बॉबी से शादी की। मुझसे शादी के पहले झूठ बोला गया कि वह बच्चा पैदा करने में सक्षम है। अब जब यह बात गलत साबित हो गई तो मैंने बच्चा गोद लेने की बात कही, लेकिन बॉबी तैयार नहीं है। 
ये भी पढ़ें
क्या दीपिका पादुकोण को रणवीर और शाहिद से ज्यादा मिला है पेमेंट!