शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kapil Sharma, Naagin, The Kapil Sharma Show, TV
Written By

कपिल शर्मा के शो पर नागिन का हमला!

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने भले ही कलर्स चैनल से मुंह मोड़ लिया हो, लेकिन कलर्स चैनल कपिल के नए शो को फ्लॉप करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। जहां एक तरफ तो कलर्स टीवी के चर्चित शो 'नागिन' के इस महीने बंद होने के चर्चे थे, लेकिन अब इसे 'कलर्स' चैनल ने कपिल शर्मा के नए शो के खिलाफ हथियार बना लिया है।
खबर है कि चैनल ने अपने शो ‘नागिन’ को अब एक्सटेंड कर लिया है। यह शो अब जून के अंत तक चलेगा। इसे अभी भी बेहतरीन टीआरपी मिल रही है। हालांकि 'द कपिल शर्मा शो' और 'नागिन' का कंटेंट और प्रसारित होने का समय अलग है, लेकिन टीआरपी के मामले में 'नागिन' कपिल के शो के मुकाबले में आगे है। 
 
दूसरी ओर कपिल तथा 'कलर्स' की लड़ाई जारी है। कपिल के शो को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जिस दिन कपिल का नया शो शुरू हुआ 'कलर्स' चैनल ने उसी दौरान 'बाजीराव मस्तानी' दिखाई ताकि कपिल के शो को टीआरपी कम मिले। हालांकि कपिल के शो के मुकाबले कलर्स के हास्य शो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' की टीआरपी कम है। 
ये भी पढ़ें
शंघाई में होगी 'बागी 2' की शूटिंग