शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baaghi, Baaghi 2, Tiger Shroff, Shanghai
Written By

शंघाई में होगी 'बागी 2' की शूटिंग

बागी
बागी की सफलता से निर्माता साजिद नाडियाडवाला, निर्देशक साबिर खान और हीरो टाइगर श्रॉफ अति उत्साहित हो गए हैं। फिल्म के दूसरे भाग की योजना बना ली गई है और 2017 में शंघाई में शूटिंग की जाएगी। 
 
खास बात तो यह है कि 'बागी' के निर्माता को चीन सरकार की तरफ से आमंत्रण मिला है कि वे अपनी फिल्म की शूटिंग उनके देश में करें और साजिद ने यह बात मान ली है। 
 
'बागी' के दूसरे भाग में टाइगर चीन के प्रशिक्षकों द्वारा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेंगे और उनके स्टंट 'बागी' के मुकाबले अलग हट कर नजर आएंगे। 
'बागी' के सीक्वल में हीरोइन श्रद्धा कपूर होंगी या अन्य कोई, इसका फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार श्रद्धा को सीक्वल में शायद ही अवसर मिले। उनकी जगह दूसरी हीरोइन को लिए जाने की पूरी संभावना है। 
 
'बागी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी सफलता हासिल की है। यह फिल्म 75 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। इस मसाला फिल्म को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के दर्शकों ने खासा पसंद किया है। 
ये भी पढ़ें
सलमान की शादी और डेज़ी की नाखुशी