शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Daisy Shah, Jai Ho
Written By

सलमान की शादी और डेज़ी की नाखुशी

सलमान खान
सलमान की शादी को लेकर न जाने कितनी बार तारीख और स्थान तय कर दिए गए, लेकिन हर बार सलमान ने खबरों को झूठा साबित किया है। इस बार कर पाना शायद सलमान के लिए संभव नहीं है। कहा जा रहा है कि सलमान को उनकी बीमार मां ने साफ-साफ कह दिया है कि जल्दी से शादी करो और घर बसाओ। मां की आज्ञा मान कर सलमान शादी करने जा रहे हैं। लुलिया का नाम लिया जा रहा है जो उनकी दुल्हनियां बनेंगी। 
सलमान की दोस्त डेज़ी क्यों हैं नाखुश... अगले पेज पर 
 

'जय हो' से सलमान ने डेज़ी शाह को फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस लांच किया था। सलमान की हर पार्टी में डेज़ी नजर भी आती हैं, लेकिन वे इस शादी से खुश नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में उनसे इस बारे में पूछा भी गया कि क्या सल्लू की होने वाली शादी से वे प्रसन्न हैं। माना जा रहा था कि जवाब 'हां' में मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
क्या कहा डेज़ी ने... अगले पेज पर 
 

डेज़ी ने कहा कि मैं शादी के खिलाफ हूं, इसलिए मैं नहीं चाहती कि मेरा कोई भी दोस्त शादी करे। डेज़ी के इस जवाब से सन्नाटा छा गया। 'हेट स्टोरी 3' में बोल्ड सीन करने वाली डेज़ी से ऐसे बोल्ड जवाब की उम्मीद शायद ही किसी को थी। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोन की अजीब शर्त... उलझन में निर्माता