रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Gauhar Khan wished bb11 winner Shilpa Shinde got trolled
Written By

शिल्पा शिंदे को बधाई देने पर फैंस ने गौहर खान को ट्रोल किया

शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे की जीत के बाद देशभर के फैंस ने उन्हें बधाई दी। खबर अब एक हफ्ते पुरानी हो चुकी है लेकिन बधाइयों का तांता अब भी लगा हुआ है। ऐसे में बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट और विनर गौहर खान ने भी शिल्पा को बधाई दी, लेकिन इतने दिनों बाद। ट्विट कर गौहर ने उन्हें लेट बधाई देने का बहाना भी बताया लेकिन यह फैंस को पसंद नहीं आया। फैंस ने गौहर खान को अपने बहाने के लिए ट्रोल किया। 

 
गौहर ने 17 जनवरी को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि मैं छुट्टियों से वापस आ चुकी हैं। इस बीच मैंने पढ़ा कि शिल्पा  शिंदे बिग बॉस 11 जीत गई हैं। बहुत बढ़िया और बधाई हो। मुझे उनकी रियल ट्विटर आईडी नहीं पता है लेकिन मेरी मां ने उनकी जीत के लिए दो बार नमाज पढ़ी थी। मेरी मां की दुआ काम कर गई। गौहर खान बीबी11 को रोज़ देखती थीं और समय-समय पर घर में होने वाले विवादों पर उनके ट्विट्स भी आते रहते थे। ऐसे में उन्हें शिल्पा शिंदे का विनर बनना ना पता चला और लोगों को यह पसंद नहीं आया। 

 
शिल्पा के एक फैन ने कहा कि आपकी मां को थैंक्स, कहना पड़ेगा कि उनकी चॉइस आपसे अच्छी है।  

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के साथ फिल्म बनाकर भंसाली चुकाएंगे एहसान