गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Sanjay Leela Bhansali, Padman, Padmavat
Written By

अक्षय कुमार के साथ फिल्म बनाकर भंसाली चुकाएंगे एहसान

अक्षय कुमार
संजय लीला भंसाली अपने मिजाज के अनुरूप फिल्में बनाते हैं। अपने बैनर को जीवित रखने के लिए वे घोर मसाला फिल्म भी बनाते हैं। इस‍के लिए वे अक्षय कुमार को हीरो चुनते हैं। 
 
अक्षय ने भंसाली के लिए 'राउडी राठौर' और 'गब्बर इज़ बैक' जैसी फिल्में की हैं। ये दोनों ही फिल्में खासी सफल रही हैं और भंसाली मालामाल हुए हैं। लिहाजा भंसाली और अक्षय के बीच मधुर संबंध है। इसी का लाभ उठाते हुए अक्षय को भंसाली ने 'पैडमैन' आगे खिसकाने के लिए मना लिया। 


 
पद्मावत भंसाली की महत्वाकांक्षी फिल्म है और इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत कुछ सहा है। वे इस फिल्म को सफल होते देखना चाहते हैं और राह में पड़ रही है हर बाधा को उन्होंने हटाने की कोशिश भी की है। अक्षय कुमार की 'पद्मावत' से भी उन्होंने खतरा महसूस किया और अक्षय को किसी तरह मना ही लिया। 
 
अक्षय कुमार के एहसान का बदला अब भंसाली चुकाना चाहते हैं और जल्दी ही वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म शुरू करने का इरादा रखते हैं। सूत्रों के अनुसार जैसे ही 'पद्मावत' रिलीज होती है और भंसाली फ्री होते हैं वे अक्षय को लेकर फिल्म बनाने की योजना बनाएंगे। 
 
राउडी राठौर और गब्बर इज़ बैक की तरह भंसाली दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रिमेक अक्षय कुमार के साथ बनाएंगे। 
ये भी पढ़ें
अजय और अक्षय में फिर मुकाबला