मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Big Boss 11, BB11, Hina Khan, Gauhar Khan, Sakshi Tanwar
Written By

हिना ने साक्षी तंवर के लिए की ऐसी बात कि भड़की गौहर खान

हिना ने साक्षी तंवर के लिए की ऐसी बात कि भड़की गौहर खान - Big Boss 11, BB11, Hina Khan, Gauhar Khan, Sakshi Tanwar
बिग बॉस में हिना खान लगातार अपने बयानों की वजह से हेटर्स की लिस्ट बढ़ा रही हैं। हाल ही में हिना खान के फैंस ने सलमान खान को हिना को डांटने की वजह से ट्रोल किया था, लेकिन हिना भी एक के बाद एक विवाद खड़े करने का मौका दे ही देती हैं। हाल ही में हिना ने टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर, संजीदा शेख और गौहर खान के बारे में ऐसी बातें कह दी जिससे सभी को बुरा लगा। 
 
बिस्तर पर आराम फरमा रहे विकास, अर्शी, पुनीश के साथ हिना कहती हुई नज़र आईं कि गौहर खान के फोलोअर्स उनकी तुलना में बहुत कम हैं। इसके अलावा हिना ने यह भी कहा कि साक्षी तंवर भेंगी हैं। इस तरह दूसरी एक्ट्रेसेस के बारे में ऐसी बातें करने पर गौहर को बहुत गुस्सा आया। 
 
गौहर ने अपना गुस्सा एक बार फिर ट्विटर के जरिए निकालते हुए लिखा कि अच्छाई और तमीज़ तो सीखी नहीं, अगर मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में कही गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं। अल्लाह सबको तरक्की दें…आमीन। घमंड ने आज तक कभी किसी का भला नहीं किया। साक्षी तंवर तुम खूबसुरत हो। असल में गौहर के ट्विटर पर 2.19 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकी हिना के फॉलोअस गौहर की तुलना में काफी कम हैं। 


 
हिना यहीं चुप नहीं हुई उन्होंने कहा कि संजीदा शेख रियल लाइफ में खुबसूरत हैं लेकिन परदे पर नहीं। बिग बॉस सीज़न 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया ने हिना को स्लैम करते हुए लिखा कि एक औरत द्वारा दूसरी औरत को गिराते हुए देखना दुखद है। बेहतर यही है कि ऐसे स्टेटमेंट को इग्नोर किया जाए। हम सब इस बकवास से ऊपर है।