• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

पुरस्कृत हुए सिद्धार्थ

सिद्धार्थ कानन
PR
सिद्धार्थ कानन का नाम भारत के सबसे छोटे आरजे के रूप में ‘दि लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड’ में दर्ज है। सिद्धार्थ की उपलब्धियों में एक उपलब्धि और जुड़ी जब उन्हें भारत के श्रेष्ठ कार्यक्रम संचालक में से एक चुनकर पुरस्कृत किया गया।

सिद्धार्थ इस समय ज़ूम पर प्रसारित ‘सांता एंड बांता अनलिमिटेड’ नामक कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। पुरस्कार समारोह में सिद्धार्थ ने अपनी आदत के अनुसार बहुत ही उम्दा भाषण दिया। जिसमें भावनाएँ भी थीं और हास्य भी। कई दर्शकों को यह भाषण इतना पसंद आया कि उनका विचार था कि सिद्धार्थ को इसके लिए भी पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

सिद्धार्थ का कहना है ‘इस पुरस्कार के लिए मैं ज़ूम टीम और अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिनके बिना यह संभव नहीं था। इस समय मैं बहुत गर्वित महसूस कर रहा हूँ और सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूँ।‘