• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

जल्द आएगा इमाम सिद्दीकी का नया शो

इमाम सिद्दीकी
पेशे से फैशन डिजाइनर और बिग बॉस के सीजन 6 के रनर अप रह चुके इमाम सिद्दीकी अब जल्द ही इडियट बॉक्स पर वापसी करने जा रहे हैं।

इमाम के फैंस के लिए यह बात एक खुशखबरी की तरह है वे एक बार फिर से इमाम को एम टीवी के नए शो में देख सकेंगे। गौरतलब है कि इमाम को बिग बॉस के सीजन 6 में काफी पसंद किया गया था।

अब एक बार फिर से इमाम अपने चाहने वालो का मनोरंजन करते नजर आएंगे। एम टीवी के इस नए रिएलिटी शो में इमाम अपने बेबाक व्यक्तित्व और हंसमुख अंदाज से दर्शकों से रूबरू होंगे।

इस शो की खास बात यह है कि इस रिएलिटी शो में इमाम की कलरफुल और एंटरटेनिंग पर्सनालिटी दर्शकों के सामने आएगी।