गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

धर्मेन्द्र किंग ऑफ रोमांस हैं : हेमा मालिनी

धर्मेन्द्र
PR

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड की सफलतम जोड़ी में से एक मानी जाती है। दोनों की साथ में की गई ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। ड्रीमगर्ल हेमा और ही-मैन धरम ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिया। धरम-हेमा को देख ऐसा लगा कि उनके बीच आज भी पहले जैसा प्यार मौजूद है।

इस शो में हेमा ने बताया कि धरमजी को उन्होंने पहली बार ‘बहारें फिर भी आएंगी’ के सेट पर देखा। पहली बार धरम को देखते ही वे उन पर मोहित हो गईं। इस फिल्म का एक गाना ‘आपके हुस्न में आज नया नूर है’ हेमा को बेहद पसंद है। उन्होंने इंडियन आइडल के प्रतिभागियों से पूछा कि क्या कोई यह गीत गा सकता है। विपुल ने आगे बढ़कर हेमा को यह गीत सुनाया। हेमा ने धर्मेन्द्र को किंग ऑफ रोमांस बताया।


PR

अमित ने जब धर्मेन्द्र पर फिल्माया सुपरहिट गीत ‘मैं जट यमला पगला दीवाना’ गाया तो धर्मेन्द्र यादों में खो गए। हेमा को इस गाने का फिल्मांकन याद आ गया। उन्होंने बताया कि यह गीत नासिक में फिल्माया गया था। धर्मेन्द्र जब अपने सिग्नेचर स्टेप्स कर रहे थे तब हेमा उनके सामने ही बैठी थी। हेमा के अनुसार उन्हें धरम की यह स्टेप्स बेहद पसंद है।


PR

देवेन्द्र पाल ने जब ‘गल मिठ्ठी मिठ्ठी बोल’ गाया तो हेमा मालिनी अपने आपको रोक नहीं पाईं। वे स्टेज पर जाकर थिरकने लगीं। यह देख इंडियन आइडल 6 की जज आशा भोसले भी स्टेज पर पहुंच गईं और उन्होंने भी ड्रीम गर्ल के साथ डांस करना शुरू कर दिया।

आशा भोसले ने धर्मेन्द्र के लिए एक गाना गया और उसके बाद धर्मेन्द्र ने आशा की खूब तारीफ की। धर्मेन्द्र ने बताया कि आशा के गीतों से उन्हें प्रेरणा मिलती है। आशा से धर्मेन्द्र ने कहा कि अभी भी वे अठारह बरस की लगती हैं।

धर्मेन्द्र, हेमा की उपस्थिति ने इस एपिसोड को यादगार बना दिया है। इस का प्रसारण इस सप्ताह होगा।

PR