मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Rs 286 crore seized so far in connection with elections in Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (01:34 IST)

तेलंगाना में चुनाव के संबंध में अब तक 286 करोड़ रुपए की जब्ती

तेलंगाना में चुनाव के संबंध में अब तक 286 करोड़ रुपए की जब्ती - Rs 286 crore seized so far in connection with elections in Telangana
Rs 286 crore seized in Telangana : तेलंगाना में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से शुक्रवार तक चुनाव के संबंध में 286 करोड़ रुपए की जब्ती की जा चुकी है। इसके अलावा 12.21 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 9.74 करोड़ रुपए का गांजा और 19.63 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं। राज्य में 30 नवंबर को मतदान होना है।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, कुल 96 करोड़ रुपए नकदी, 220.9 किलोग्राम सोना, 883.371 किलोग्राम चांदी और अन्य कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 140 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक है। इसके अलावा 12.21 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 9.74 करोड़ रुपए का गांजा और 19.63 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं।
 
बयान में कहा गया है कि नौ अक्टूबर (जब तेलंगाना विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया था) से 16 अक्टूबर तक 286.74 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की जा चुकी है। राज्य में 30 नवंबर को मतदान होना है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में विधानसभा टिकटों पर बवाल, कांग्रेस और भाजपा में विरोध के स्वर