गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Taliban open fire as Afghans protest against Pakistan in Kabul, chant 'death to ISI'
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (17:55 IST)

Video : पाकिस्तान के खिलाफ फूटा अफगानी लोगों का गुस्सा, काबुल में लगे पाक मुर्दाबाद के नारे

Video : पाकिस्तान के खिलाफ फूटा अफगानी लोगों का गुस्सा, काबुल में लगे पाक मुर्दाबाद के नारे - Taliban open fire as Afghans protest against Pakistan in Kabul, chant 'death to ISI'
काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान ने मंगलवार को पाकिस्तान दूतावास के बाहर पाकिस्तान विरोधी रैली पर हवा में फायरिंग की है। इस गोलीबारी से प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
 
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान का हस्तक्षेप अधिक बढ़ गया है। आईएसआईएस चीफ भी तालिबान प्रमुख से मिलने के लिए काबुल गए थे।
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली में शामिल लोगों को डराने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है।
पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल और तालिबान का साथ देने से अफगानिस्तान के लोगों में गुस्सा है और वे लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे गो-बैक पाकिस्तान और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं।
 
ऐसा ही एक प्रदर्शन मंगलवार को काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर चल रहा था। इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। यहां लोगों को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें
मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार के बीच हुई भीषण दुर्घटना, 5 लोगों की मौत