गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. what happens if india vs south africa final washed out icc rules barbados, rain prediction
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2024 (16:19 IST)

IND vs SA Final पर मंडराया बारिश का साया, क्या होगा अगर मैच धुला? जानें ICC के नियम

T20 World Cup 2024 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल Barbados में खेला जाएगा

IND vs SA Final पर मंडराया बारिश का साया, क्या होगा अगर मैच धुला? जानें ICC के नियम - what happens if india vs south africa final washed out icc rules barbados, rain prediction
India vs South Africa T20 World Cup 2024 Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का महा मुकाबला आज बारबादोस में खेले जाने वाला है। यह मुकबला भारतीय समय अनुसार 8 बजे और स्थानीय समय अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। भारत ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है, टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी और आखिरी ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी 11 साल पहले 2013 में जीती थी। (Champions Trophy)

भारत 11 सालों से पड़े इस सूखे को खत्म करने उतरेगा, वहीँ साउथ अफ्रीका जिन्होंने ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है, खिताब जीतने के लिए पूरा दम लगा देगी। लेकिन इस ब्लॉकबस्टर मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है।

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में 46 प्रतिशत बारिश के चान्स हैं, वहीँ 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे, मतलब मैच बार बार रुक सकता है। 
 
अगर मैच धूल तो क्या होगा? 
मैच धूल भी जाता है तो टेंशन न लें, ICC ने सारा इंतजाम किया हुआ है। बारिश होने की स्थिति में ICC ने 190 मिनट अतिरिक्त समय रखा हुआ है। वहीँ 30 जून को रिजर्व डे भी रखा हुआ है, अगर 29 जून को मैच नहीं हुआ तो 30 जून को खेला जाएगा लेकिन 30 जून को भी अगर बारिश ने खेल में खलल पैदा की तो फिर बड़ी टेंशन खड़ी हो जाएगी क्योंकि नतीजा निकलने के लिए कम से कम 10-10 ओवर का मैच होना बेहद जरूरी है। 

क्या होगा अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता है तो? 
अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं खेला गया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता (Joint Winners) घोषित कर दिया जाएगा। 


 
India vs South Africa Head To Head (T20 World Cup)
मैच खेले गए : 6 
भारत जीता : 4 
साउथ अफ्रीका जीता : 2 
 
India vs South Africa Head To Head (T20)
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 में 26 मैचों में आमने-सामने हुए हैं, इन 26 खेलों में से भारत ने 14 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 11 मौकों पर विजयी हुआ है। 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ।  
 
 
IND VS SA हेड टू हेड (पिछले 7 मैच)
2023- भारत 106 रन से जीता
 
2023 - भारत 5 विकेट से जीता
 
2022- दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता
 
2022- दक्षिण अफ्रीका 49 रन से जीता
 
2022- भारत 16 रन से जीता
 
2022 - भारत 8 विकेट से जीता
 
2022 - कोई परिणाम नहीं
 
 
टीमें :
 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
 
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
ये भी पढ़ें
टी20 विश्व कप ICC का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन बनने की ओर अग्रसर : खिलाड़ियों के सर्वे के आंकड़े