रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Likes coding outside the field and troubling the batsmen inside the field, Saurabh Netrawalkar
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2024 (15:25 IST)

मैदान के बाहर कोडिंग और मैदान के अंदर बल्लेबाजों को परेशान करना पसंद है: सौरभ नेत्रवलकर

मैदान के बाहर कोडिंग और मैदान के अंदर बल्लेबाजों को परेशान करना पसंद है: सौरभ नेत्रवलकर - Likes coding outside the field and troubling the batsmen inside the field, Saurabh Netrawalkar
Saurabh Netravalkar T20 World Cuo PAK vs USA 2024 : अमेरिका की पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने कहा कि उन्हें मैदान के बाहर ‘कोडिंग’ करने और मैदान के अंदर बल्लेबाजों को परेशान करने में आनंद आता है।
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेत्रवलकर ने सुपर ओवर में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया था, जिससे अमेरिका टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने में सफल रहा। इससे क्रिकेट जगत में नेत्रवलकर अचानक ही चर्चा का विषय बन गए।
 
नेत्रवलकर ने पीटीआई से कहा,‘‘यह केवल एक मैच था जिसमें हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारा ध्यान अगले मैच पर होना चाहिए और सच कहूं तो अमेरिका की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अपनी उपलब्धियां को आत्मसात करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
 
मूल रूप से मुंबई के रहने वाले और भारत की अंडर 19 टीम के सदस्य रहे नेत्रवलकर पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) हैं तथा उन्होंने क्रिकेट और अपनी नौकरी के बीच बहुत अच्छी तरह से सामंजस्य स्थापित किया है।
 
उन्होंने कहा,‘‘मैंने कभी दबाव महसूस नहीं किया। जब आप किसी चीज को पसंद करते हैं तब वह आपके लिए काम नहीं रह जाता है। इसलिए जब मैं मैदान पर होता हूं तो मुझे गेंदबाजी करना और बल्लेबाजों को परेशान करना पसंद है। जब मैं कोडिंग करता हूं तो मैं उसी में रम जाता हूं। इसलिए मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं जबरदस्ती कोई काम कर रहा हूं।’’  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
असमान उछाल वाली पिच पर रोहित ने कोहली और सूर्यकुमार के साथ अभ्यास किया