शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Indian team jersey for T20I World Cup launched
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मई 2024 (23:27 IST)

T20I World Cup के लिए भारतीय टीम की जर्सी हुई लॉंच (Video)

जय शाह और रोहित शर्मा ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम की नई जर्सी का किया अनावरण

T20I World Cup
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिन जय शाह और कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को टी-20 विश्वकप के लिए टीम की नई जर्सी का अनावरण किया।आज यहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नई जर्सी का अनावरण किया। भारत के आधिकारिक किट पार्टनर एडिडास ने पहले एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम की जर्सी का खुलासा किया।

बीसीसीआई ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, “अब हमारी टीम का नए रंगों में स्वागत करने का समय आ गया है। रोहित शर्मा, जय शाह और आधिकारिक किट पार्टनर एडिडास भारतीय टीम की टी-20 जर्सी पेश करते हुए।”
इस वीडियो में भारतीय टीम की अभ्यास जर्सी भी नजर आ रही है, जोकि नीले रंग की है। इसमें विश्वकप के लिए भारतीय टीम की ट्रैवल किट को भी दिखा गया है, जो सफेद रंग की है, जिसमें रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 छोड़ के स्वदेश लौटे इंग्लैंड के खिलाड़ी, कारण अलग अलग