T20I World Cup के बाद क्या राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच, जय शाह ने दिया बयान
जून के बाद मुख्य कोच बने रहने के लिये द्रविड़ को फिर आवेदन करना होगा : जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लिए टी-20 विश्वकप से पहले टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगाएगा।
बीसीसीसीआई पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार नए मुख्य कोच के लिए टी-20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही आवेदन मंगाएगा। टी-20 विश्वकप के बाद राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अगर द्रविड़ अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें भी आवेदन करना होगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हम अगले कुछ दिनों में आवेदन जारी करेंगे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। अगर वह फिर से आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
शाह ने कहा, “हम तीन साल के लंबे कार्यकाल के लिए कोच ढूंढ़ रहे हैं। अलग-अलग प्रारुपों के लिए अलग-अलग कोच की संभावना बहुत कम है। हालांकि आखिरी फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को करना है, मुझे इस निर्णय को बस लागू करना है।”
उन्होंने कहा, “चयनकर्ता के पद के लिए कुछ साक्षात्कार पहले ही हो चुके हैं। समित की बैठक के बाद अंतिम नाम का फैसला होगा।”
उन्होंने कहा कि टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम दो चरणों में रवाना होगी। आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी टीमों के खिलाड़ी विश्वकप के लिए 24 मई को रवाना होंगे, वहीं शेष दल 26 मई के आईपीएल फाइनल के बाद अमेरिका के लिए रवाना होगा। भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ है। उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी टीमों के भारतीय खिलाड़ियों को शेष लीग मैचों से आराम देना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर जसप्रीत बुमराह को ट्रैविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिल रहा है, तो इससे अच्छा अभ्यास और क्या हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजी अनुबंध किया है। उन्होंने कहा कि चोट से जूझ रहे मयंक अब बीसीसीआई की निगरानी में रहेंगे और एनसीए का चिकित्सा दल उनकी देख-रेख करेगा। इस अनुबंध सूची में आकाश दीप, विजयकुमार व्यशक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवत कवरेप्पा भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को इंग्लैंड से कहीं और भी ले जाये जाने को लेकर बात की। हालांकि जून के मौसम में होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए अन्य जगह खोजना चुनौतीपूर्ण होगा। पहले दो फाइनल इंग्लैंड में खेले गए थे और दोनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर का नियम स्थायी नहीं है और अगले सत्र में यह लागू होगा या नहीं, इस पर फैसला फ्रैंचाइजी और तमाम हितधारकों से बात करके टी-20 विश्व कप के बाद हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि इंपैक्ट प्लेयर नियम का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी और कोच आलोचना कर चुके हैं। लगभग सबका मानना है कि इससे ऑलराउंडर्स की भूमिका सीमित हो रही है और एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेलने से खेल का संतुलन बिगड़ रहा है और गेंदबाज़ इसका शिकार बन रहे हैं।
(एजेंसी)