मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Virat Kohli should open With Rohit Sharma in T20 World Cup feels Saurav Ganguly
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2024 (17:11 IST)

T20I World Cup में विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं सौरव गांगुली

विराट कोहली को टी20 विश्व कप में पारी का आगाज करना चाहिए: गांगुली

T20I World Cup में विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं सौरव गांगुली - Virat Kohli should open With Rohit Sharma in T20 World Cup feels Saurav Ganguly
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को विराट कोहली की मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में उनसे पारी का आगाज करना चाहिए।

इस आईपीएल में 12 मैच में 153.51 के शानदार स्ट्राइक रेट से 70.44 के औसत से 634 रन बनाकर कोहली ‘ओरेंज कैप’ पहने हैं और यह स्ट्राइक रेट उनके करियर के 134.31 के स्ट्राइक रेट से काफी अधिक है।

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर PTI (भाषा) से कहा, ‘‘विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है। बीती रात कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिये, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए। उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिये उसे पारी का आगाज करना चाहिए। ’’
उन्होंने कहा कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है जिसमें 17 साल के अंतराल बाद ट्राफी जीतने की काबिलियत है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में शुरूआती टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

गांगुली ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी टीम है। मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है। ’’

 उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है। इस बार टीम संयोजन आदर्श है। ’’

आईपीएल के मौजूदा चरण में 250 रन का स्कोर आसानी से बन रहा है और 51 साल के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भविष्य में भी यही चलन जारी रहेगा।

गांगुली ने कहा, ‘‘आने वाले वर्षों में भी यही चलन जारी रहेगा। टी20 अब ताकत का खेल बन गया है और ऐसा होना ही था। मैं संजू सैमसन की प्रतिक्रिया पढ़ रहा था जिसमें उन्होंने कहा कि आधुनिक टी20 में सुस्ताने की कोई जगह नहीं है। आपको सिर्फ हिट करना होता है और यह ऐसा ही रहेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम आईपीएल में नियमित रूप से 240, 250 रन के स्कोर देख रहे हैं। इसका मुख्य कारण बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच भी है और भारत में मैदान भी इतने ज्यादा बड़े नहीं हैं। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने मिलकर 40 ओवर के मैच में 26 छक्के जड़े थे। ’’
Team India Squad for T20 World Cup

गांगुली ने कहा, ‘‘खिलाड़ी अब टी20 को इसी तरह खेल रहे हैं। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम ने भी इसमें एक और आयाम जोड़ दिया है जिसमें प्रत्येक टीम एक और बल्लेबाज को शामिल कर सकती है। ’’

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को टी20 में बल्लेबाजों की आक्रामकता को रोकने के लिए खुद के कौशल में इजाफा करने की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण दिया।बुमराह ने 12 मैच में 6.20 के इकोनोमी रेट से 18 विकेट झटके हैं।

गांगुली ने कहा, ‘‘गेंदबाजों के पास अब और अधिक कौशल होना चाहिए, हमारे पास कौशल रखने वाले गेंदबाज हैं। आप बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को देखिये। जो खेल के सभी प्रारूपों और आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। ’’
ये भी पढ़ें
Impact Player का नियम हटाया जा सकता है, जय शाह ने दिया बयान