• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Imad Wasim Accused Of Deliberately Wasting Balls To Make Chase Tough India vs Pakistan Match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 10 जून 2024 (12:24 IST)

IND vs PAK : मलिक ने इमाद वसीम पर जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का लगाया आरोप

IND vs PAK : मलिक ने इमाद वसीम पर जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का लगाया आरोप - Imad Wasim Accused Of Deliberately Wasting Balls To Make Chase Tough India vs Pakistan Match
India vs Pakistan T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक (Salim Malik) ने इमाद वसीम (Imad Wasim) पर भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
 
पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क में रविवार को खेले गए मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई। इस बीच उसने 59 गेंद पर कोई रन नहीं बनाया। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता।वसीम ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए।
 
मलिक ने कहा,‘‘आप उसकी (वसीम) पारी पर गौर करो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है।’’
X (पूर्व Twitter) पर भी ट्रोल हुए Imad Wasim

मैच की बात करें तो अमेरिका में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीत आकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, भारत ने हिलते डुलते सिर्फ 119 रन ही बनाए, बल्लेबाजी में ऋषभ पंत के अलावा किसी का भी प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, उन्होंने 42 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान भी पाकिस्तान टीम ने अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए उनके 4 कैच छोड़े जिससे उन्हें जीवनदान मिला, भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी।

 
ये भी पढ़ें
शाहिद अफरीदी ने बाबर को खूब लताड़ा कहा बाद में खुल कर बात करूंगा, अभी लोग कहेंगे कि दामाद का पक्ष ले रहा है