• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Babar Azam spoiling the atmosphere of the team, log kahenge damad ko favour karta hai, shahid afridi
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (13:01 IST)

शाहिद अफरीदी ने बाबर को खूब लताड़ा कहा बाद में खुल कर बात करूंगा, अभी लोग कहेंगे कि दामाद का पक्ष ले रहा है

शाहिद अफरीदी का Babar Azam को लेकर बड़ा बयान USA से मिली करारी शिकस्त के बाद आया था

शाहिद अफरीदी ने बाबर को खूब लताड़ा कहा बाद में खुल कर बात करूंगा, अभी लोग कहेंगे कि दामाद का पक्ष ले रहा है - Babar Azam spoiling the atmosphere of the team, log kahenge damad ko favour karta hai, shahid afridi
Shahid Afridi on Babar Azam IND vs PAK T20 World Cup Match :  पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के Brand Ambassador भी हैं, को लगता है कि पाकिस्तान की टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है तथा कुछ खिलाड़ियों को कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से शिकायत है।
 
अफरीदी ने कहा,‘‘ मैं भी कप्तान होने की जिम्मेदारियों से वाकिफ हूं, जिन पर अक्सर खुले में बात नहीं की जाती. यहां ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है कि कप्तान के इरादे क्या हैं. बाबर आजम को टीम को एकसाथ रखना है. यह बाबर पर निर्भर करता है कि वे टीम के वातावरण को खराब करेंगे या टीम को एक यूनिट के तौर पर मजबूत बनाएंगे. कोच और सपोर्ट स्टाफ बाद में आता है, लेकिन कप्तान की जिम्मेदारी सबसे ऊपर होती है." विश्व कप को समाप्त होने दो इसके बाद में खुलकर बात करूंगा।’’




उन्होंने कहा,‘‘ मैं इस मामले पर ज्यादा अंदर नहीं जाना चाहता क्योंकि शाहीन (अफरीदी) के साथ मेरा ऐसा रिश्ता है कि अगर मैं उसके बारे में बात करूंगा, तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का पक्ष ले रहा हूं। ये मायने नहीं रखता कि मेरे किसी रिश्तेदार ने गलती की है या नहीं, लेकिन मेरी नजर में जो गलत है वो गलत ही रहेगा. मैं सच कह रहा हूं कि हमारे सीनियर, चयनकर्ताओं और बोर्ड ने पहले भी बहुत भयंकर गलतियां की हैं ’’


 
अफरीदी की बेटी की शादी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन के साथ हुई है जिन्हें विश्व कप से ठीक पहले कप्तान पद से हटा दिया गया था। उनके कप्तान रहते हुए पाकिस्तान ने केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज खेली।

ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी फैन ने IND vs PAK मैच देखने के लिए बेचा 8 लाख में ट्रैक्टर, हाथ लगी निराशा