• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Mathew wade sens Shaheen for six runs thrice in a trot after a dropped catch by Hasan Ali
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (15:41 IST)

हसन अली के कैच छोड़ने के बाद वेड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, झूमे नेटिजन्स

हसन अली के कैच छोड़ने के बाद वेड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, झूमे नेटिजन्स - Mathew wade sens Shaheen for six runs thrice in a trot after a dropped catch by Hasan Ali
पाकिस्तान की टीम इस टी-20 विश्वकप में बहुत दिलेरी से खेली और ऐसा लग रहा था कि आज भी वह जीतेगी लेकिन यह जीत का सिलसिला कभी ना कभी तो टूटना ही था।

पाकिस्तान के सिर्फ 2 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। फकर जमान और हसन अली। फकर जमान ने तो 32 गेंदों पर 55* (3 चौके, 4 छक्के) रन बनाकर सेमीफाइनल में अपना फॉर्म पा लिया लेकिन हसन अली कुछ खास नहीं कर सके।

उल्टा अगर यह कहें की पाकिस्तान के फाइनल ना जाने का कारण हसन अली बने तो गलत नहीं होगा। अपने आखिरी ओवर में 15 रन देने के बाद हसन अली ने ऐसी गलती की जिसे पाकिस्तानी लंबे समय तक नहीं भूलेंगे।हसन अली गेंदबाजी में भी खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पैल में 44 रन दिए।

शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी को लगातार 3 छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया।इसके बाद ट्विटर पर मैथ्यू वेड की तारीफों में पुल बांधे गए और हसन अली का मजाक उड़ा।

इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और फकर जमान के अर्धशतक के बलबूते पर पाकिस्तान 176 रनों तक पहुंच पाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बावजूद इसे लक्ष्य को एक ओवर पहले पा लिया। अब फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
ये भी पढ़ें
ओस नहीं थी फिर भी निकले आंसू, यह थे पाकिस्तान टीम की हार के 3 कारण