शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Sania Mirza seen cheering Pakistan in T 20 WC semifinal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (22:23 IST)

पति शोएब सस्ते में आउट हुए फिर भी पाक का हौसला बढ़ाती दिखी सानिया मिर्जा

पति शोएब सस्ते में आउट हुए फिर भी पाक का हौसला बढ़ाती दिखी सानिया मिर्जा - Sania Mirza seen cheering Pakistan in T 20 WC semifinal
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत के लिए 4 बार ओलंपिक खेल चुकी सानिया मिर्जा पाकिस्तान को चियर करती देखी गई।

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक को अपनी बल्लेबाजी के लिए खासा इंतजार करना पड़ा। लेकिन इस सब्र का फल मीठा नहीं रहा। अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने उनका मिडल स्टंप की गिल्लियां उड़ा दी।

स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंद में 54 रन जड़ने वाले शोएब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 2 गेंद में 1 रन बना पाए। इस तरह शोएब के 4 मैच में 100 रन पूरे हुए। अगर आज पाकिस्तान हार जाता है तो वह अपने आंकड़े को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे।

बहरहाल शोएब के जल्दी आउट होने से सानिया मिर्जा निराश नहीं हुई और लगातार पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुई देखी गई। जब जब पाकिस्तान विकेट चटका रहा था तब तब वह तालियां बजाते हुए देखी गई।

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 89 रन बना चुकी थी। डेविड वॉर्नर अपना अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे और 3 चौके और 3 छक्के से सजी 49 रनों की पारी खेल पवैलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार पहुंचा टी-20 विश्वकप के फाइनल में