• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Australia won the toss and elected to field againt Pakistan in second semi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (19:27 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया - Australia won the toss and elected to field againt Pakistan in second semi
दुबई में खेले जा रहे दूसरे टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं है।

पाकिस्तान जहां दूसरे टी-20 विश्व कप खिताब जीतने के मकसद से सेमीफाइनल मैच खेलने उतरा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का फोकस टी-20 विश्व कप खिताब सूखे को खत्म करने पर है। टी-20 विश्व कप के 2021 संस्करण में दोनों ही टीमों का अब तक का सफर शानदार रहा है। पाकिस्तान जहां ग्रुप दो में अपने पांचों मैच जीत कर 10 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीत कर आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। दोनों टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से सभी मैच जीते हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा घातक लग रही है। यही वजह है कि उसे टूर्नामेंट जीतने का फेवरेट माना जा रहा है।

दरअसल इस बार पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी अच्छी लग रही है। बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम सहित सभी खिलाड़ी शानदार फाॅर्म में हैं। ओपनिंग में मोहम्मद रिजवान, मध्य क्रम में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक अच्छा खेल रहे हैं, जबकि बिग हिटर आसिफ अली अंत में ताबड़तोड़ तरीके से रन बटोर रहे हैं और टीम को अच्छा फिनिश दे रहे हैं। वहीं शाहीन आफरीदी, हसन अली, हांरिस राउफ, इमाद वसीम और शादाब खान अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बढ़िया खेल रही है। कप्तान आरोन फिंच के साथ-साथ अनुभवी एवं सीनियर खिलाड़ी डेविड वार्नर फॉर्म में लौट आए हैं। इसके अलावा मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टिवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड भी अच्छा खेल रहे हैं। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा और पैट कमिंस शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों का अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें पाकिस्तान का दबदबा रहा है। पाकिस्तान ने 13 और ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है, हालांकि दोनों के बीच 2019 में हुई आखिरी टी-20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती थी। टी-20 विश्व कप की बात करें तो इसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। 2016 में हुए आखिरी टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रन से हराया था।

पाकिस्तान: 1 बाबर आज़म (कप्तान) 2 मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर) 3 फ़ख़र ज़मान 4 मोहम्मद हफीज़ 5 शोएब मलिक 6 आसिफ़ अली 7 शादाब ख़ान 8 इमाद वसीम 9 हसन अली 10 हारिस रउफ़ 11 शाहीन शाह अफ़रीदी

ऑस्ट्रेलिया: 1 डेविड वॉर्नर 2 ऐरन फ़िंच (कप्तान) 3 मिचेल मार्श 4 स्टीव स्मिथ 5 ग्लेन मैक्सवेल 6 मार्कस स्टॉयनिस 7 मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) 8 पैट कमिंस 9 मिचेल स्टार्क 10 ऐडम ज़ैम्पा 11 जॉश हेज़लवुड
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा ने टीवी कार्यक्रम में कहा, मोदी जी को खिलाना चाहता हूं घर का बना चूरमा (वीडियो)