शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Bangladesh bundled out for meagre 84 runs against proteas pacers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (17:29 IST)

दक्षिण अफ्रीका के सामने 84 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की पारी, 3 बल्लेबाज हुए डक पर आउट

दक्षिण अफ्रीका के सामने 84 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की पारी, 3 बल्लेबाज हुए डक पर आउट - Bangladesh bundled out for meagre 84 runs against proteas pacers
अबु धाबी: कैगिसो रबादा और एनरिक नोर्त्जे के तीन-तीन विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में मंगलवार को 18.2 ओवर में मात्र 84 रन पर ढेर कर दिया।
सुपर 12 की बात करें तो यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड 55 और 60 रनों पर आउट हो गए थे।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रबादा ने चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट, नोर्त्जे ने 3.2 ओवर में मात्र आठ रन पर तीन विकेट, चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 21 रन पर दो विकेट और ड्वेन प्रिटोरियस ने 11 रन पर एक विकेट लेकर बंगलादेश को बोरिया बिस्तर 84 रन पर बांध दिया।
बांग्लादेश की तरफ से ओपनर लिटन दास ने 36 गेंदों पर एक चौके के सहारे 24 रन, आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन ने 25 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 27 रन और शमीम हुसैन ने 20 गेंदों में 11 रन बनाये। बंगलादेश की टीम अपने पांच विकेट मात्र 34 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीकी पेसर्स ने दिलाई टीम को 6 विकेट से जीत, बांग्लादेश की लगातार चौथी हार