गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. मीठे पकवान
Written By ND

भुट्टे के गुलाब जामुन

स्वीट रेसिपी
NDND
भुट्टों से अनेक व्यंजन बनाए जाते हैं जैसे भुट्टे का कीस, लड्डू, मनभावन पकौड़े पर इनमें भुट्टे के रसीले गुलाब जामुन का अलग ही आनंद है।

सामग्री :
एक किलो भुट्टे, चीनी 750 ग्राम, मावा 250 ग्राम, शुद्ध घी 400 ग्राम और इलायची।

विधि :
भुट्टों को कीसकर बारीक पीस लें। अब इसमें मावा मिला दें। कड़ाही में घी गर्म कर लें व दो बड़े चम्मच घी उक्त मिश्रण में मोयन के लिए डाल दें। शक्कर की एक तार की चाशनी बना लें। चाशनी बन जाने पर उसमें पिसी इलायची अंदाज से डाल दें।

गर्म घी में मिश्रण के गोल-गोल पकोड़े गुलाबी होने तक तल लें। अब इन्हें चाशनी में डालती जाएँ। रसीले व स्वादिष्ट गुलाब जामुन तैयार हैं। खाइए व मेहमानों को खिलाने का भी लुत्फ उठाइए।