• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. मीठे पकवान
  4. Ganne ke Ras ki Kheer
Written By

लोहड़ी स्पेशल रेसिपी : गन्ने की खीर

Ganne ke Ras ki Kheer
सामग्री :
1 लीटर गन्ने के रस, बासमती चावल 100 ग्राम। 


 
विधि : 
सबसे पहले एक पैन में गन्ने का रस डाल कर गरम करें। चावल को अच्छी तरह धो लें और गन्ने के रस में डाल दें और इस मिश्रण को धीमी आंच पर चलाते जाएं। इसे तब तक चलाते रहें जब तक गन्ने का रस और चावल मिक्स होकर एक गाढा मिश्रण ना बन जाएं। 
 
इसके बाद इसे आंच से उतार कर ठंडा होने दें और थोडी देर फ्रिज में रख कर कूल-कूल गन्ने की खीर का आनंद उठाएं।
ये भी पढ़ें
दक्षिण का जायका : रवा पोंगल