स्वयंवर- मीका दी वोटी : कंटेस्टेंट बुशरा शेख के साथ रोमांटिक हुए मीका सिंह, जमकर की तारीफ
बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह टेलिविजन पर स्वयंवर रचाने जा रहे हैं। उनका शो 'स्वयंवर : मीका दी वोटी' इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। मीका सिंह से शादी रचाने के लिए इस शो में कई हसिनाओं ने एंट्री ली है। इसी बीच मीका सिंह और शो की कंटेस्टेंट बुशरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीका सिंह बुशरा शेख के साथ डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। इस वीडियो में मीका सिंह बुशरा के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका बुशरा से कहते हैं कि वो हॉट भी है स्वीट भी है और उन्हें बुशरा में एक छोटा सा बच्चा नजर आता है। वह कहते हैं, आप बहुत खूबसूरत हैं माशाल्लाह वाकई में, आपकी आंखे बहुत अच्छी हैं।
वीडियो में बुशरा और मीका सिंह एक-दूसरे का हाथ थामे काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसी बीच दिव्यांका बज़र बजाती हैं कि टाइम खत्म होने वाला है। बुशरा को इस बात का अफसोस होता है। लेकिन मीका कहते हैं ऐसे बहुत मौके मिलेंगे। बुशरा काफी अफसोस करते हुए कहती हैं अरे क्यों रूका।
बजर बजने के बाद बुशरा मीका के साथ डांस करने की इजाजत मांगती हैं और दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई देते हैं। मीका बुसरा को गले भी लगाते हैं।