शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार, निवेशकों को घाटा, सेंसेक्स, निफ्टी, Stock market, loss to investors, Sensex, Nifty
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 मई 2022 (20:11 IST)

शेयर बाजार में निवेशकों को फटका, 4 दिन में 13.32 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले 4 कारोबारी दिवसों से गिरावट का सिलसिला जारी रहने से निवेशकों को 13.32 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। 
 
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार तक 4 कारोबारी सत्रों में 13,32,898.99 करोड़ रुपए घटकर 2,46,31,990.38 करोड़ रुपए रह गया।
सेंसेक्स में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। बीते शुक्रवार से जारी गिरावट के इस सिलसिले में अब तक सेंसेक्स 1,613.84 अंक यानी 2.89 प्रतिशत तक टूट चुका है।
 
कोटक सिक्योरिटीज के खुदरा इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि नए सकारात्मक संकेतों का अभाव निवेशकों को अपने शेयरों से छुटकारा पाने और सोने जैसे अपेक्षाकृत सुरक्षित निवेश विकल्पों की तरफ जाने के लिए मजबूर कर रहा है।