मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Campus Activewear share up 30 per cent on first day
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मई 2022 (17:12 IST)

कैंपस एक्टिववियर का शेयर पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा

कैंपस एक्टिववियर का शेयर पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा - Campus Activewear share up 30 per cent on first day
नई दिल्ली। खेलकूद के जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड की सोमवार को बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 292 रुपए के निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गया।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 21.57 फीसदी की बढ़त के साथ 355 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 43 फीसदी की बढ़त के साथ 417.70 रुपए पर पहुंच गया। बाद में कंपनी का शेयर 378.60 रुपए पर बंद हुआ जो 29.65 फीसदी की बढ़त दर्शाता है।

एनएसई पर शेयर 360 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य की तुलना में 23.28 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है। बाद में यह 27.61 प्रतिशत के लाभ के साथ 372.65 रुपए पर बंद हुआ।

कैंपस एक्टिववियर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले महीने 51.75 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 278 से 292 रुपए प्रति शेयर रखा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Sri Lanka PM Resigns: श्रीलंका में आर्थिक संकट और भीषण हिंसा के बीच PM महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, बोले- हर बलिदान के लिए तैयार