तुर्की संकट से उबरा बाजार, तेजी में रहे सेंसेक्स और निफ्टी
नई दिल्ली। सेंसेक्स ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 104 अंकों की बढ़त के साथ 37749.59 पर की, साथ ही निफ्टी भी 25 अंकों की बढ़त के साथ 11381.7 पर रहा। इस तरह तुर्की में आए संकट से उबरता दिख रहा है शेयर बाजार। शुरुआत में सेंसेक्स जहां 155 अंकों की बढ़त के साथ 37,799 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी भी 48 अंकों की मजबूती के साथ 11,403 पर रहा।
आज अडानी ट्रासंमिशन, आरकॉम, अडानी पावर, टाटा स्टील डीएलएफ आदि के शेयरों में तेजी दिखी, वहीं दूसरी ओर जेट एयरवेज, पीसी जूलर्स, टाटा केमिकल्स के शेयर दवाब में दिखे। इससे पहले सोमवार को एक ओर जहां सेंसेक्स 224.33 अंक यानी 0.59% टूटकर 37,644.90 पर, जबकि निफ्टी 73.75 अंक यानी 0.65% टूटकर 11,355.75 पर बंद हुआ था।
वहीं दूसरी ओर रुपए में भी ऐतिहासिक गिरावट देखी गई थी और वह डॉलर के मुकबले गिरकर 69.93 के रेकॉर्ड स्तर पर आ गया था, हालांकि आज रुपए में लगभग 14 पैसे की मजबूती देखी गई।